पुरैनी के बलिया में कृषि मेला के उद्घाटन समारोह में पहुंचे बिहार के पंचायती राज मंत्री

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत बलिया गांव मे  सन् 1978 ई से प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाली दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ.
मेले का उद्घाटन पूर्व प्रमुख सह जाप नेता जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता व स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की उपस्थिति मे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने गुरुवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
    इस दौरान उन्होने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार किसानो के प्रति हमेशा से चिंतित है. पटवन सहित अन्य समस्या को दूर करने के लिए सरकार किसानो के लिए अलग से विद्युत फीडर की व्यवस्था की दिशा मे प्रयासरत है, शीघ्र ही यह कार्य होने जा रहा है। मंत्री श्री कामत ने कृषि पदाधिकारी को ससमय किसानो के बीच बीज खाद सहित अपनी अन्य जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने को कहा साथ ही उन्होंने मेला  किसानो द्वारा उपजाऐ गये खास व उन्नत किस्म के फल फूल व सब्जी की प्रदर्शनी पर कहा कि जब गिने-चुने किसान द्वारा इस तरह के उन्नत किस्म की सब्जी आदि उपजाए जा सकते हैं तो सभी किसान क्यो नही कर सकते ? उन्होने कहा कि किसानो को जागरूक कर बेहतर उत्पाद के गुर सिखाने की जरूरत है।
   वहीँ सभा को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि किसान खेती के अलावे पशुपालन पर भी ध्यान दे तभी सम्पूर्ण विकास संभव है। उन्होंने किसानो को जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानो और आमजनो की मांग को लेकर हम लगातार प्रयासरत है ।बाबा विशुराउत मेला व बलिया कृषि मेला को राजकीय मेला बनाने हेतू मे संघर्षरत हूँ, शीघ्र ही यह कार्य भी पूरा हो जाएगा ।
    इसके पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी यदुनंदन प्रसाद यादव, आत्मा परियोजना निदेशक राजन बालन, सहायक निदेशक उद्यान अजय कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र मधेपुरा डा मिथिलेश कुमार राय , वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मधेपुरा डा सुनील कुमार सिंह व डा रामप्रकाश शर्मा ने किसानो को खेती के आधुनिक कृषि संयंत्र की प्रयोग विधि, रखरखाव एवं अनुदान दर मखाना की उन्नत खेती राई तोरी एवं सरसो की वैज्ञानिक खेती सहित आदि जानकारी दी। वही मेला मे किसानो द्वारा उपजाऐ गये उन्नत किस्म के फल फूल व सब्जी की प्रदर्शनी पर किसानो को पुरस्कृत किया गया ।
         मौके पर एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ अरूण कुमार दुबे, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव, राजद जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव, मिथिलेश सिंह, अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर सुरेश राम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, किसान भूषण अभिमन्यु शर्मा, मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव,  उपेन्द्र नारायण मेहता, संतोष कुमार, राजाराम मेहता, जिप प्रतिनिधि मनोज यादव,मुखिया मो वाजिद, रामचन्द्र पंडित,रमण झा, चंदन यादव,मो सहादत,  उमेश सहनी, राजेश रौशन, हिमांशु कुमार, अख्तर आलम आदि उपस्थित थे                        

सुनील छैला बिहारी आज बलिया मेला में: मेला कमिटी के सक्रिय सदस्य सह पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह  व अध्यक्ष राजाराम मेहता ने बताया कि सांसद राजेश रंजन उर्फ  पप्पू यादव के सौजन्य से स्थानीय शारदा नाट्य कला परिषद् के तत्वावधान मे कलकत्ता  के मशहूर म्यूजिक ग्रुप के कलाकारो के द्वारा मनमोहक नृत्य व मधूर संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही शनिवार की रात्रि मे  बिहार के मशहूर गायक सुनील छैला बिहारी द्वारा म्यूजिकल ग्रुप के साथ नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
पुरैनी के बलिया में कृषि मेला के उद्घाटन समारोह में पहुंचे बिहार के पंचायती राज मंत्री पुरैनी के बलिया में कृषि मेला के उद्घाटन समारोह में पहुंचे बिहार के पंचायती राज मंत्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.