मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के हथिऔंधा पंचायत स्थित ग्राम कचहरी परिसर में सरपंच संघ का गठन किया गया, जिसमें कई महिलायें भी शामिल हैं.
इसके लिए आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से बिहारीगंज प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष पद पर इन्द्रभानु गुप्ता, उपाध्यक्ष गौरी कुमारी, प्रवक्ता बीबी रबिया खातून हथिऔंधा, कोषाध्यक्ष श्याम साह, सचिव जनार्दन पासवान को मनोनीत किया गया। प्रखंड सचिव संघ के अध्यक्ष प्रकाश चौरसिया के द्वारा उपरोक्त नामों की घोषणा की गयी।
मौके पर न्याय मित्र गोपाल कृष्ण मेहता, पंच वकील यादव, फुलेश्वर कुमार, अशोक दास, किरण देवी, आशा देवी, बीबी अलीसा, बीबी हीना, मो.अयूब खान, मो कैयूम समेत सरपंच पति मो. सुभान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
ताकि गाँवों को मिल सके मजबूती’: ग्राम कचहरी परिसर में सरपंच संघ का गठन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 04, 2017
Rating: