आज राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन मधेपुरा जिले में युवाओं के विकास के मुख्य उद्येश्य के लिए अपने-आप मे एक अनूठे युवा संगठन ‘मधेपुरा युवा एसोसिएशन’ का गठन हुआ.
युवाओं का, युवाओं
द्वारा, युवाओं के लिए बना एक गैर राजनीतिक संगठन के आवाज के साथ आज इस एसोसिएशन की शुरुआत हुई, जिसका मूल उद्येश्य
मधेपुरा के सभी वर्ग के युवाओं को एक मंच पर लाना
और उनका सर्वंगीण विकास करना हैं.
बैठक मे मौजूद सैकड़ो युवाओं के बीच आज कोर कमिटी
का गठन हुआ. जिसमें हाथ उठा कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष राहुल यादव, उपाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव ज्योतिष मंडल, उपसचिव आनंद, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार एवं सदस्य शहंशाह, गौरव, अभिषेक, राजेश कुमार, सुधांशु, सनय तारग का नाम पारित हुआ. साथ ही आज पहले दिन करीब सवा दो सौ युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की.
अध्यक्ष राहुल यादव ने अपने संबोधन में जानकारी दी कि मधेपुरा यूथ एसोसिएशन युवाओं द्वारा, युवाओं के लिए बना एक गैर राजनितिक संगठन है और इसके कोर कमिटी में कुल दस सदस्य हैं,
जिसका कार्यकाल तीन वर्षो का होगा. इसके अंतर्गत उप समिति जैसे : शिक्षा, सदस्य, वाद विवाद, खेल कूद, ब्लड बैंक, व्यापार सहित अन्य का गठन
किया जायेगा. प्रत्येक उपसमिति में छ: सदस्य को रखा जायेगा. कोई भी 15 से 35 साल का युवा उसका सदस्य बन सकता है. हरेक सदस्य को एक मेम्बरशिप कार्ड प्रदान किया जायगा,
जिसका लाभ सदस्य चयनित दुकान, कॉलेज, आदि जगहों पर कर सकते है. वर्ष
2017 में मधेपुरा युवा एसोसिएशन पहले तीन योजनाओं
पर काम करेगी, जो हैं, जिला पुस्तकालय खुलवाना, जिला कंप्यूटर सोसाइटी केंद्र खुलवाना तथा ब्लड बैंक वोलेंटियर
सेना तैयार करना. सदस्यता शुल्क 10 रु० सालाना रखा गया है.
वटवृक्ष समिति का निर्माण : इसके
अंतर्गत जिला के तमाम बुद्दिजीवी, सभी कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉक्टर, व्यापारी आदि को रखा जायेगा. वटवृक्ष समिति की बैठक हर 6 माह पर की जाएगी. संगठन में लगातार तीन साल काम करने वाले युवक ही किसी पद ले लिए
उम्मीदवार होंगे. साल में एक बार विशाल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. आज संगठन
के प्रथम दिन 217 युवाओं ने एक साथ सदस्यता
ग्रहण की.
(नि.सं.)
(नि.सं.)
MAYA: मधेपुरा युवा एसोसिएशन (MAdhepura Youth Association) का गठन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2017
Rating: