मधेपुरा
जिले के सिंहेश्वर में राम जानकी ठाकुर के लव कुश भवन में चल रहे सिंहेश्वर बैडमिंटन
चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल का जलवा दिखाया.
हर मैच
में खिलाड़ियों को एक एक अंक के लिए पसीना बहाना पडा. हालांकि लगातार दो बार से
चैम्पियनशिप जीतने वाले अंकित आनंद ने कन्हैया कुमार को 21-10, 21-14 से हराया. दूसरे मैच में रोहित कुमार ने अनुराग कौशल को 22-20
और 21-15 से, तीसरे मैच में मनीष गुप्ता ने विराट राज को 22-20 और 21-15 के संघर्षपूर्ण
मुकाबले में, चौथे मैच में प्रियदर्शी आनंद ने विवेक कुमार को 24-22 और 21 -16 से,
पांचवां मैच कुश कुमार ने आयुष कुमार को 21-15 और 21-13 से, छठा मैच शिवम कुमार ने
अजीत कुमार को 21-14 और 21-11 से, सातवां मैच कुमार सुभम ने प्रमोद प्रभाकर को 22-20
और 21-15 से, आठवां मैच प्रिंस कुमार ने प्रिंस कुमार को 21-6 और 21-10 से हरा कर नाक आऊट राउंड में अपनी जगह बना ली. नाक
आउट राउंड में आठ प्रतियोगी का फैसला कल खेले जाने वाले मैच के बाद होगा.आज उतार
चढ़ाव वाले मैच के कारण दर्शको का भरपूर मनोरंजन हुआ.
अत्यंत रोमांचक रहा दूसरे राउंड का बैडमिंटन चैंपियनशिप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 03, 2017
Rating: