मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत
सहोड़ा टोला में घास काटने के झंझट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के
लिए चौसा पीएचसी लाया गया घायल की हालत गंभीर देखकर उसे रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है की सहोड़ा टोला निवासी किशुन शर्मा की पत्नी पास के खेत में
मवेशी के लिए घास काटने गई थी. इसी बीच गाँव के ही जगदेव पासवान से उसकी तू-तू-मैं-मैं
हो गई. किशुन शर्मा का पुत्र विकास शर्मा
समझने गया पर आपसी भिडंत हो गई और जगदेव
पासवान ने कचिया (घास काटने का औजार) से वार कर दिया, जिससे विकास शर्मा बुरी तरह
घायल हो गया. लोगों ने उसे उठाकर चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया पर उसकी
बिगड़ती हालात को देख ते हुए डॉ राजेश यादव ने सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया.
घास काटने के विवाद में ‘कचिया’ से किया घायल, रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2016
Rating:
