मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के
श्रीनगर पंचायत वार्ड 11 मे महावीर स्थान पर चबूतरा शेड कार्य पूर्व प्रारंम्भ
किया गया था लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद वाबजूद भी कार्य स्थल पर एक ईंट भी
नहीं गिर सका.
पंचायत योजना के तहत कराये जाने वाले इस कार्य के बारे में जब-जब जानकारी
ग्रामीणों ने अभिकर्ता धीरेंद्र यादव लेना चाहा तो वे कुछ न कुछ बहाना कर बात को ताल
देते रहे. जबकि दूसरी तरफ ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र यादव
अभिकर्त्ता द्वारा इस योजना मद की राशि से 1 लाख 30 हजार रुपये की राशि तीन साल पूर्व
ही निकासी कर ली गई है.
कुछ ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की. कुछ
दिन बाद शिकायत आवेदन पर जाँच कर कार्य तो शुरू किया गया, लेकिन कार्य अधूरा होकर
रह गया. चबूतरा शेड महावीर स्थान मंदिर से अलग हिस्से में बनना था, लेकिन अभिकर्ता
के द्वारा मंदिर के चारों और घेरा बंदी करा कर चबूतरा और शेड अधूरा छोड़ दिया गया है. इस बार ग्रामीण फिर जिला
प्रशासन से इसकी शिकायत करने जा रहे हैं.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
कार्य अधूरा छोड़ा और संवेदक ने रूपये निकाल लिए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2016
Rating:
