मधेपुरा जिला मुख्यालय के स्थानीय बीएन मंडल स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो
2016 का भव्य समापन समारोह के साथ हुआ.
समापन समारोह के अवसर पर आठ भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक
ईनाम भी वितरित किया गया. प्रथम पुरस्कार के विजेता बने मधेपुरा के आदित्य आनंद जिन्हें स्कूटी से सम्मानित किया गया जबकि आजाद नगर के संतोष कुमार को दुसरे पुरस्कार
के रूप में एलईडी टीवी देकर सम्मानित किया गया. स्थानीय व्यवहार
न्यायालय के सिस्टम अफसर मो. इफ्तिखार
को तीसरा पुरस्कार फ्रिज के रूप में दिया गया. रुखसार प्रवीण को चौथा प्राइज
कूलर मिला. इसी तरह कुल आठ विजेताओं को उनके द्वारा खरीदे गए टिकट के आधार पर प्राइज
वितरित किया गया.
सभी विजेताओं की घोषणा मनीष कुमार, थाना प्रभारी सदर थाना मधेपुरा तथा वार्ड पार्षद ध्यानी यादव के द्वारा की गई. सभी विजेताओं को उपहार कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद द्वारा प्रदान किया गया. कुल मिलाकर देखा जाए तो मधेपुरा में एक्सपो 2016 व्यापार मेला अपने आप में काफी अद्भुत था और नोट बंदी के बावजूद यहां लोगों की
भीड़ इस मेले की सफलता को बताता है.
शानदार रहे Expo 2016 का हुआ समापन, कई विजेताओं को आकर्षक उपहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2016
Rating: