
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा तथा
अन्य त्यौहारों को देखते हुए मधेपुरा के बाय पास रोड स्थित मे० ऑटो जोन ने
फेस्टिवल लकी ड्रा उपहार योजना शुरू की थी जिसका ड्रा आज बुधवार को किया गया.
जिसमें 50 ग्राहकों को उपहार स्वरुप चांदी का सिक्का (30 ग्राम) दिया गया. जबकि
चौथे इनाम के रूप में चार ग्राहकों गुलाबचंद महतो, नवीन ठाकुर, संतोष यादव और दीपक
कुमार भगत को एक-एक फ्रिज, तीसरे इनाम में बोर्डर कुमार को एक एलईडी टीवी 32” दिया गया. दूसरे इनाम स्प्लेंडर प्लस मोटरसायकिल के विजेता
रहे किशोर कुमार झा जबकि इस इनामी योजना में सबसे लकी कंचन भगत रहे जिन्हें इनाम
में पिआजिओ आपे सिटी थ्री-व्हीलर दिया गया.
हालांकि इसके अलावे भी सभी ग्राहकों को
सांत्वना पुरस्कार के रूप में बर्तन सेट दिया गया. लकी ड्रा उपहार योजना कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ोदा के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार तथा इंडस फायनांस के
शाखा प्रबंधक योगेन्द्र कुमार के अलावे ऑटो जोन के पार्टनर राजू कुमार सिंह, अमित
कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, सिद्धार्थ कुमार के साथ विनीत कुमार, राजेश कुमार,
अनुज सिन्हा, मोहन कुमार एवं सभी सदस्यगण मौजूद थे.
कार्यक्रम का सञ्चालन महताब
आलम के द्वारा किया गया.
बम्पर इनाम में एक ग्राहक को मिला थ्री-व्हीलर ऑटो तो दूसरे को स्प्लेंडर प्लस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2016
Rating:
