बढ़ता मधेपुरा: अभयानंद सुपर 30 की मधेपुरा में हुई पहली बार नामांकन परीक्षा



मधेपुरा जिले के एस.एन.पी.एम. उच्च विद्यालय मे अभयानंद सुपर 30 की नामांकन परीक्षा आयोजित की गयी.  इस परीक्षा मे कुल पांच सौ बीस बच्चे शामिल हुए.

दो घंटे के परीक्षा मे गणित आधारित प्रश्न पूछे गए थे. यह परीक्षा आज सपूर्ण बिहार मे अलग-अलग सेन्टर पर आयोजित की गयी थी. परीक्षा मे कुल पचीस इनविजिलेटर को लगाया गया था ताकि कदाचारमुक्त परीक्षा लिया जा सके. परीक्षा केंद्रनिरीक्षक प्रधानाचार्य निरंजन कुमार थे. परीक्षा के दौरान अभयानंद सुपर 30 मधेपुरा समिति के अध्यक्ष प्रो.अमोल राय ने सभी कक्षा का निरिक्षण किया. उन्होंने कहा कि अच्छा रिजल्ट आने पर अगले आयोजन मे छात्रों की संख्यां में  और भी इजाफा होगा.  
 मधेपुरा मे होने वाली ये परीक्षा कुछ अलग साबित होगी: अभयानंद सुपर 30, मधेपुरा समिति के सचिव संदीप शांडिल्य ने जानकारी देते हुए कहा कि इस परीक्षा मे जो छात्र सफल होंगे उन्हें निःशुल्क क्लास के लिए पटना भेजा जायेगा और जो छात्र बच जायेंगे उनके साथ मधेपुरा मे ही बिहार के पूर्व डी.जी.पी. अभयानंद जी के मदद से मधेपुरा जिले मे ही बैच शुरू की जाएगी. इसके लिए अच्छे शिक्षक की भी व्यवस्था आवश्यकतानुसार उनके द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.
     जिले मे पहली बार आयोजित इस परीक्षा मे छात्र बहुत उत्साहित नजर रहे थे. उन्हें अभिभावकों मे भी एक आस जगी हैं कि अब उनके बच्चों का और भी अच्छे से मार्गदर्शन संभव हो पायेगा. मधेपुरा, सुपौल, सहर्षा और पूर्णिया के भी बच्चे आज परीक्षा मे शामिल हुए.
(नि.सं.)
बढ़ता मधेपुरा: अभयानंद सुपर 30 की मधेपुरा में हुई पहली बार नामांकन परीक्षा बढ़ता मधेपुरा: अभयानंद सुपर 30 की मधेपुरा में हुई पहली बार नामांकन परीक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.