कहते हैं दोस्ती का रिश्ता कई रिश्तों से
बढ़कर होता है, पर मधेपुरा में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के भरोसे का खून कर दिया.
दोस्त की हाथों पत्नी गँवा देने वाले दोस्त को अब शायद दोस्ती पर से ही भरोसा उठ गया होगा.
दोस्त की हाथों पत्नी गँवा देने वाले दोस्त को अब शायद दोस्ती पर से ही भरोसा उठ गया होगा.
फरार महिला के पति दीपक कुमार
शर्मा ने चौसा थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. मधेपुरा जिले के चौसा
थाना क्षेत्र खोखन टोला निवासी दीपक कुमार ने भादवि की धरा 363, 366,120 बी, 379 के तहत चौसा थाना कांड संख्या 193/16 मामला दर्ज कराते कहा
है कि चौसा बस्ती निवासी सीतेश यादव उर्फ़ लालन ने मेरी पत्नी वो दो बच्चे समेत
फरार हो गया है. उन्होंने कहा है मेरा और सीतेश का एक ही जगह पर दुकान होने से मेरे
और सीतेश के बीच करीब 2 वर्षों से दोस्ती चला आ रहा था. इसी बीच सीतेश का मेरे घर
भी आना जाना शुरू हो गया.अचानक एक दिन मेरे घर में एक मोबाइल सिम समेत देखा और
पत्नी से पूछने पर पता चला कि वह सीतेश ने दिया है. इसके बाद सीतेश को अपने घर आने
से मना कर दिया जबकि सीतेश भी शादीशुदा है. लेकिन 31 अक्टूबर को मेरी पत्नी बन्दना
देवी, पुत्री ज्योति कुमारी 4 वर्ष, पुत्र जिगर कुमार 2 वर्ष काली मेला देखने के
बहाने घर से निकले और अबतक घर नहीं आये. मुझे
पूरा यकीन है की उसी ने मेरी पत्नी को बच्चों सहित फुसला लिया है.
उधर
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले
की जाँच की जा रही है.
(Report: Arif Alam)
भरोसे का क़त्ल: दोस्त की पत्नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2016
Rating:
