मधेपुरा
जिला के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के इस कैदी की किस्मत कुछ ज्यादा ही खराब थी. तब ही
तो पहले पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल गया और फिर सजा भी हो गई.
सजा सुनाये जाने
के बाद से यह शख्स फरार चल रहा था, पर किस्मत ने एक बार फिर शेख सत्तर को दगा दे दी
और सत्तार फिर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
जिले
के पुरैनी थाना अंतर्गत सपरदह गांव से हत्याकांड मे उम्रकैद के सजायाफ्ता फरार
अभियुक्त को पुरैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार
कर जेल भेज दिया गया है. इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि शेख सत्तार लगभग 30 वर्ष पुराने अपनी पत्नी के
हत्या के जुर्म मे उम्रकैद की सजायाफ्ता था और फरार था. अभियुक्त शेख सत्तार पिता
मो मकबूल साकिन सपरदह थाना पुरैनी को
पुसअनि अयुब अंसारी व सशस्त्र बल के साथ किये गये संयुक्त छापेमारी मे
गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक
हिरासत में भेजा जा रहा है.
उम्रकैद की सजा सुनाये गए फरार अभियुक्त को किया फिर से गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2016
Rating:
