आगामी एक दिसंबर से छ: दिसंबर तक
सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाले सब जूनियर नेशनल टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप में बिहार
टीम के कप्तान मधेपुरा के हर्ष होंगे.
बिहार सब जूनियर टीम के कप्तान मधेपुरा
के हर्ष राज भदौरिया पूर्व में आठ बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दे
चुके हैं. हर्ष राज का चयन जूनियर और यूथ टीम में भी किया गया है, जिसके लिए
प्रतियोगिता अगले माह बड़ौदा में होगी.
हर्ष
के बिहार टेबुल टेनिस टीम के कैप्टन बनने पर खेल प्रेमी MCA अध्यक्ष प्रशांत यादव,
पुष्पेन्द्र कुमार पप्पू, प्रभाकर कुमार, मधेपुरा टीटी संघ के सचिव और कोच प्रदीप
कुमार श्रीवास्तव आदि ने मधेपुरा के नगर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया और
बताया कि खिलाड़ियों का सारा खर्च उनके द्वारा वहां किया जाएगा.
सब-जूनियर नेशनल टीटी प्रतियोगिता में बिहार के कप्तान बने हर्ष
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2016
Rating: