मधेपुरा जिले के कुमारखंड के टिकुलिया
में ग्रामीणों ने भाड़े के तीन अपराधियों को देशी कट्टा के साथ पकड़ कर पुलिस के
हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार टिकुलिया निवासी सुरेश यादव
की गाडी भाड़े पर टिकुलिया के ही मो. अजीम ने लिया था. गाडी के भाड़ा में हुऐ विवाद
के कारण मो. अजीम ने देख लेने की घमकी दी. उसके बाद उसने भाड़े पर लगभग 10 से 12 अपराधियों
को बदला लेने की नीयत से मंगवाया, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने
खदेड़ कर सिकियाहा निवासी सुरेश यादव और मुकेश यादव तथा सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज
के कुमियाही निवासी गणेश यादव को देशी कट्टा, एक सैमसंग मोबाइल तथा दो बाइक, एक
बिना नंबर का काले रंग की टीवीएस स्टार सीटी और ब्लू रंग का पल्सर जिस पर नंबर
बीआर 43 बी 0891 लिखा था, के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष मो. निजामुद्दीन
ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
भाड़े के तीन अपराधियों को देशी कट्टा के साथ ग्रामीणों ने दबोचा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2016
Rating:

