आगामी दिसंबर में निश्चय यात्रा के तहत मुख्यमंत्री
के संभावित आगमन को लेकर आज मधेपुरा जिले के चौसा के भटगामा के पास चेकपोस्ट लगा कर बड़ी एवं छोटी वाहन की जाँच की जा रही है.
बताया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संभावित निश्चय यात्रा
के तहत मधेपुरा का दौरा करेंगे. इसी के मद्देनजर चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने मधेपुरा के सीमावर्ती
क्षेत्र में सुरक्षा और जांच बाधा दी है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस जाँच की वजह यह भी है कि सूत्रों का मानना
है कि झारखण्ड से शराब की तस्करी भी इसी रास्ते होने की सूचना मिलती है, जिसके बड़ी
गाड़ी से आने की आशंका होती है. बताया गया कि यह चेक पोस्ट चेकिंग हमेशा चलता रहेगा.
मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को देखते सीमा पर बढ़ाई चौकसी, चौसा बॉर्डर पर जांच जारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2016
Rating: