मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के मकदमपुर पंचायत अन्तर्गत
फुलपुर से छब्बुबासा जाने वाली सड़क के समीप स्थित ड्रेनेज में उक्त गांव के दो किशोरी
की मौत डूबने से हो गयी.
इस बाबत परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार
झकसू शर्मा की 12 वर्षीय पुत्री नीभा कुमारी एवं उक्त गांव के ही सच्चिदानंद शर्मा
की 13 वर्षीय पुत्री बकरी व भैंस चराने ड्रेनेज के पास गयी थी.
भैंस को पानी में नहलाने के क्रम में नीभा का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में ड्रेनेज के बीचों बीच चली गयी. नीभा को बचाने गयी नीजु भी डूब गयी.
भैंस को पानी में नहलाने के क्रम में नीभा का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में ड्रेनेज के बीचों बीच चली गयी. नीभा को बचाने गयी नीजु भी डूब गयी.
जबतक ग्रामीण कुछ कर
पाते तबतक दोनों की डूबने से मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी अशोक
कुमार मडल एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन नें घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का
जायजा लिया. वहीं मृत दोनों लड़कियों के शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु मधेपुरा भेज दिया
गया.
मधेपुरा: एक को बचाने में दूसरी भी डूबी, दो लड़कियों की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2016
Rating:


No comments: