
नरदह स्थित ऐतिहासिक रणगाह के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया मो0 मोबिन के अनुसार
यहाँ नरदह, रहुआ
कुमारपुर, परिहारपुर, नयाटोला, छोटी
नरदह, योगीराज
टोले सहित कुल 10 तजिया का मिलान किया गया. तालिम साह टोला चंदा खानका रणगाह के
अध्यक्ष मो0 जैनुल आबदीन के अनुसार यहाँ तालिम साह टोला, दिवान
टोला, खान
टोला, गुलाम
रसूल टोला, बड़ी
ईदगाह कबीरटोला,
पैना,
औराय,
एवं खेरहो के 8 तजियों का मिलान किया गया. वहीं बघवादियारा
स्थित रणगाह के बाबत गणेशपुर पंचायत के मुखिया मो0 वाजिद नें बताया कि यहाँ डुमरैल, मजिद
टोला, हाजी
टोला, मस्जिद
टोला, बसंतपुर
टोला, गणेशपुर
दियारा, मुस्ताक
टोला एवं औरलाहा सहित कुल 10 तजियों का मिलान कर परंपरागत हथियारों के साथ जन्गियों
के द्वारा कई प्रकार के करतब भी दिखाये गये.
पुरैनी के रणगाहों में विभिन्न प्रकार के तजिया बने आकर्षण का केन्द्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 12, 2016
Rating:

No comments: