सुपौल।
इंडो- नेपाल की सीमा से एसएसबी के जवानों ने तस्करी की तीन किलो गांजा
बरामद किया है, वहीं तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार एसएसबी 45 वीं बटालियन के जी कंपनी के नरपतपट्टी आउट पोस्ट के जवानो ने नाव के सहारे तस्करी कर ला रहे तीन किलो गांजा पीलर संख्या 219 के पास से जब्त किया.
जवानों की सर्तकता को भांपते हुए सभी तस्कर कारोबारी नाव से पानी में कूद कर भागने में सफल रहे.
जानकारी देते हुए 45
वीं बटालियन के कमांडेंट रामवतार भलोठिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार
पर नरपतपट्टी आउट पोस्ट के नाका पार्टी के जवानो ने तीन किलो गांजा जब्त किया है. जब्त किये गए गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 90
हजार
आंकी जा रही है. बताया कि जब्त किये गए गांजे को रतनपुरा थाना के सुपुर्द कर दिया गया.
इंडो-नेपाल सीमा पर नदी मार्ग से एसएसबी ने किया तीन किलो गांजा बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2016
Rating:
No comments: