
जागरण में बाबा म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता के कलाकारों के अलावे स्थानीय गायक
सुनित साना की प्रस्तुति ने मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कलाकारों ने एक
से बढकर एक भजन एवं मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा
दिया. मुख्य गायकों ने सहरसा के मनोज राजा, धनबाद की मशहूर गायिका रानी मनजीत कौर,
जिले के उभरते कलाकार सुनित साना के अलावे कोलकाता और दिल्ली से आये कलकारों ने
शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की मनोहर प्रस्तुतियां दी.
कार्यक्रम में मंच संचालन मुकेश कुमार मिलन ने किया.
मधेपुरा: शहर में हुए ‘मैया जागरण, पर झूमे लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2016
Rating:

No comments: