मधेपुरा: सद्भाव की एक और मिसाल, मुहर्रम के ताजिया पर हिन्दू महिलाओं ने तिल-अक्षत छिड़क कर किया प्रणाम
एक तरफ जहाँ मुट्ठी भर अराजक तत्वों ने मधेपुरा
जिले के बिहारीगंज में साप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर मधेपुरा को बदनाम करने
का प्रयास किया वहीँ जिले में अधिकांश जगह दुर्गा-पूजा और मुहर्रम में हिन्दू और मुस्लिम
एक दूसरे को सहयोग करते दिखे.
चौसा में जहाँ एक
ही मैदान पर ताजिया और माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर अद्भुत सद्भावना की मिशाल
कायम की वहीँ जिले के घैलाढ् -प्रखंड क्षेत्र
में चित्ति पंचायत के चिकनोटवा हाट पर ताजिया ले जाने के क्रम में एक अद्भुत
नजारा देखने को मिला. सौहार्द प्रकट करते हुए हिन्दू समुदाय की महिलाओं ने ताजिया ले
जाने के क्रम में तिल-अक्षत छिड़का और ताजिया को प्रणाम किया. वही तजिया के रण खेत में हिन्दू समुदाय के कई लोग
ही झरनी झार कर तजिया का मर्सिया गा रहे थे.
बता दें कि यहाँ मेला को बुधवार को सम्पन्न नही
करा कर कमिटी के द्वारा गुरुवार को मेला का भव्य आयोजन किया गया.
(रिपोर्ट: लालेंद्र
कुमार)
मधेपुरा: सद्भाव की एक और मिसाल, मुहर्रम के ताजिया पर हिन्दू महिलाओं ने तिल-अक्षत छिड़क कर किया प्रणाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2016
Rating:

No comments: