बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जमाल रोड
पटना त्रिवार्षिक चुनाव में केदारनाथ पांडे, अध्यक्ष, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,
महासचिव, रघुवंश प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष, श्रीमती नूतन आनंद, डॉ अरुण कुमार संयुक्त
सचिव, विनय मोहन, नागेश्वर प्रसाद साह, राजीव कुमार सिंह एवं सुरेश राय, नर्मदेश्वर
शर्मा ‘पन्ना
जी’,
शाहजहां इमाम, मूल्यांकन परिषद् अध्यक्ष, देववंश प्रसाद सिंह, मूल्यांकन परिषद के
सचिव पद पर भारी मतों से विजयी रहे हैं. जिन
पर उन्हें माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों और अधिकारियों ने बधाई दी है.
बता दें कि डॉक्टर अरुण कुमार
संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित हुए हैं जो मधेपुरा से हैं. संयुक्त सचिव
पद के लिए बिहार में सबसे अधिक मतों से उनके
चुने जाने के बाद उन्हें बधाई देने वालों में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के रंजीत
प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, परमेश्वरी यादव, सचिव, सदाशिव झा, अध्यक्ष, गोपाल बाबू,
सुरेंद्रनाथ झा, परमानंद खान, राजेंद्र प्रसाद
यादव, कृष्ण कुमार, अध्यक्ष, संतोष कुमार, परीक्षा सचिव, राजेंद्र प्रसाद यादव,
राज्य कार्यकारणी सदस्य नीरज, अशोक, अजय, उपेंद्र, संतोष सुमन, डॉ. निरंजन कुमार,
प्राचार्य जेनरल हाई स्कूल मधेपुरा, मनोज मुकुल, मिश्रीलाल परीक्षा सचिव, काली बाबू,
सत्य नारायण चौधरी, बिंदेश्वर मंडल, अध्यक्ष, कामेश्वर, अमरेंद्र, अजय प्रसाद
कृष्णक्रांति संघ के अध्यक्ष, आशीष, श्रीमती विभा कुमारी, प्रधानाध्यापिका, संत कुमार
विजेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार, बलभद्र बाबू, जीवनेश्वर मंडल, गणेश, रमेश शाह,
हरदेव आदि सैकड़ों शिक्षकों ने बधाई दी और
कहा कि डॉक्टर अरुण कुमार संयुक्त सचिव के नेतृत्व में कोसी माध्यमिक शिक्षक संघ
अविरल गति से आगे बढ़ता रहेगा.

(नि.सं.)
शिक्षक संघ के राज्यस्तरीय चुनाव में मधेपुरा के डॉ. अरूण चुने गए संयुक्त सचिव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 20, 2016
Rating:
