

बाढ़ पीड़ितों में संज्ञान देवी, सहदेव राय, ललन राय, सुरेन्द्र राय, गणेश राय, मुकेश राय, नुनुलाल साह, रामु राय, प्रीतम राय, सुनीता देवी, मीना देवी, वीरो राय, रंजू देवी, ब्रह्मदेव ठाकुर, शारदा देवी, जागेश्वर मंडल, ननकी देवी, सनीचर राय, सत्य ना. मिस्त्री, रघुनन्दन राय, बेबी देवी, लाल दास व अन्य शामिल हैं.
ख़ास कर निचले इलाके में रह रहे जहाँ परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने पीड़ित परिवार के लोगों के बीच तत्काल अपने स्तर से मुढ़ी-चूड़ा का वितरण करते हुए कहा कि इस संकट के क्षण दुःख की घडी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं. संकट की इस घडी में आमलोगों को भी बढ़-चढ़ कर मदद करनी चाहिए. मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है।
बताया गया कि पीड़ितों की सहायता करने हेतु माननीय आपदा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर यादव, बीडीओ दिवाकर कुमार, अंचल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को जानकारी दी गई है. मौके पर अशोक ठाकुर, शैलेन्द्र मंडल, चंचल यादव, रामभजन राम, नंदन मंडल तथा अन्य मुहल्लेवासी भी उपस्थित थे.
मधेपुरा: गुमटी नदी का जलस्तर बढ़ा, मुहल्ला जलमग्न, लोग परेशान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2016
Rating:

No comments: