मधेपुरा में बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिल रही सहायता राशि, पहुंचे जिलाधिकारी

मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सहायता राशि उपल्बध कराने के लिए पंचायत स्तर पर आवेदन प्राप्ति शिविर लगाया गया. शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पदाधिकारी मो० सोहैल ने आवेदन ले रहे अंचलकर्मियों को बताया कि आवेदन के साथ राशन कार्ड, पहचान पत्र या आधार कार्ड एवं बैंक के पासबुक की छाया प्रति लेना अनिवार्य है. वहीं उन्होंने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनका भी आवेदन लेकर अलग रखें. जांचोपरान्त वैसे लोगों को भी सहायता दी जायेगी.
     वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आप लोग सयंम के साथ एक-एक कर आवेदन दें, सभी लोगों का आवेदन लिया जायेगा. उन्होने कहा कि इससे पहले भी बाढ़ आता था, परन्तु आप लोगों को  कुछ नहीं मिलता था. लेकिन इस बार हम लोगों का लक्ष्य है कि बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को मुआवजा मिल सके. वहीं आवेदन पत्र प्राप्ति शिविर की सूचना मिलते हीं बाढ़ प्रभावित परिवार का हुजुम शिविर स्थल पर जमा होने लगा और पहले हम-पहले हम आवेदन जमा करने की होड़ लगने लगी, जिस पर पुलिस बल की सहायता से काबू करके आवेदन कर्ता को कतारबद्ध करके आवेदन लिया गया.
       अंचलाधिकारी विकास सिंह ने बताया कि आलमनगर अंचल के रतवारा, गंगापुर, खापुर, ईटहरी, कॅंजौरी, बड़गाँव पंचायतों में पंचायतवार शिविर लगाया जायेगा जो 6.9.16 से 10.9.16 तक चलेगा. शिविर को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई और पंचायत के सभी टोलों में शिविर के माध्यम से आवेदन जमा कराने के लिए प्रचार प्रसार कराया गया है. उन्होने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित परिवार को 6 हजार रूपये बैंक खाता के द्वारा दिया जायेगा.
    मौके पर जिला आपदा प्रभारी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो0 मिन्हाज अहमद, रतवारा मुखिया प्रतिनिधि बिपिन कुमार शर्मा, गंगापुर मुखिया प्रतिनिधि बमबम भगत, खापुर मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना, पंचायत समिति सदस्य नकुल पासवान, रतवारा सरपंच प्रतिनिधि मनोज शर्मा सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा में बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिल रही सहायता राशि, पहुंचे जिलाधिकारी मधेपुरा में बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिल रही सहायता राशि, पहुंचे जिलाधिकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 06, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.