मधेपुरा जिले में चोरी की बढ़ती वारदात से एक तरफ जहाँ अधिकांश लोग परेशान हैं वहीँ पिछली रात की एक घटना न सिर्फ चोरों को झटका देने वाली है बल्कि यह भी दर्शाता है कि यदि गृहस्वामी ‘जाग’रूक हो तो फिर चोरों के छक्के भी छूट सकते हैं.
मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 18, पोस्ट ऑफिस रोड में अवकाशप्राप्त न्यायालयकर्मी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के घर जब बीती रात के करीब 2:15 बजे चोरों ने चोरी करना चाहा तो आवाज पर श्री सिंह के अधिवक्ता पुत्र नीरज कुमार पिंटू की नींद खुल गई और उन्होंने तत्परता दिखाते घर के अन्दर के एक चोर और फिर उसके बताने पर बाहर भागने का प्रयास कर रहे दूसरे चोर को दबोच लिया. पुलिस भी मौके पर तुरंत ही पहुँच गई. पूछने पर चोरों ने अपना नाम मो० साहेब और मो० मासूम, घर- जयप्रकाश नगर वार्ड नं. 6 बताया.
पुलिस के चोरों के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया और पुलिस चोरों को लेकर चली गई.
मधेपुरा जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 18, पोस्ट ऑफिस रोड में अवकाशप्राप्त न्यायालयकर्मी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के घर जब बीती रात के करीब 2:15 बजे चोरों ने चोरी करना चाहा तो आवाज पर श्री सिंह के अधिवक्ता पुत्र नीरज कुमार पिंटू की नींद खुल गई और उन्होंने तत्परता दिखाते घर के अन्दर के एक चोर और फिर उसके बताने पर बाहर भागने का प्रयास कर रहे दूसरे चोर को दबोच लिया. पुलिस भी मौके पर तुरंत ही पहुँच गई. पूछने पर चोरों ने अपना नाम मो० साहेब और मो० मासूम, घर- जयप्रकाश नगर वार्ड नं. 6 बताया.
पुलिस के चोरों के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया और पुलिस चोरों को लेकर चली गई.
चोरों की बदकिस्मती, गृहस्वामी की तत्परता से मौके पर धराए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 20, 2016
Rating:


No comments: