
बच्चे का नाम अभिषेक आनन्द है जिसकी उम्र महज 5 साल बताई जाती है. पिता सरोज पासवान वार्ड नंबर 5 प्रोफेसर कॉलोनी मॆ रहते हैं. गायब बच्चा डिज्नी किड्स स्कूल मॆ पढाई कर रहा था. पिता सरोज पासवान ने बताया कि उनका पुत्र आज सुबह 6 बजे से लापता है. अभिभावक ने अबतक हर जगह बच्चे को खोजने का प्रयास किया है, पर बच्चे का कुछ पता नहीँ चला. हालांकि मामला अभी थाना मॆ दर्ज नहीँ हुआ है.
मधेपुरा टाइम्स अपने जागरूक पाठकों से निवेदन करती है कि साथ की तस्वीर के मुताबिक़ यदि आपको कहीं से अभिषेक की कोई जानकारी मिले तो आप मोबाइल नम्बर 9771230795, 8877226762 या मधेपुरा टाइम्स के व्हाट्सअप नंबर 0852101888 पर सूचना देकर एक परिवार को परेशानी से बचा सकते हैं.
कहाँ गुम हो गया 5 साल का अभिषेक?: चाहिए आपकी मदद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2016
Rating:

No comments: