सुपौल। जदिया थाना क्षेत्र स्थित अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पथ में बुधवार को परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के कोपाड़ी मोड़ समीप यात्री बस बालाजी ट्रेवल्स के पलट जाने से उस पर सवार करीब तीन दर्जन यात्री जख्मी हो गये.
सभी जख्मी को पीछे से आ रही देव ट्रैवल्स व अन्य वाहनों पर लाद कर गंतव्य तक पहुंचाया गया. जानकारी अनुसार बी आर-09एच/9160 नंबर की बालाजी ट्रैवल्स तेज रफ़्तार में पटना से अररिया जा रही थी. इस क्रम में जैसे ही बालाजी कोच कोपाड़ी मोड़ समीप पंहुची. चालक ने एकाएक जोरदार ब्रेक लगाया जिससे कोच अनियंत्रित होकर करीब दस फीट गड्ढे में जाकर पलट गयी. अररिया जिले के गंजभाग निवासी बीरेंद्र यादव ने बताया कि वे अपनी पत्नी सीता देवी व साली मंजू देवी के साथ ईलाज करा कर पटना से लौट रहे थे. बताया कि इस यात्री बस में करीव तीन दर्जन यात्री सवार थे. बस के पलटने से पांच महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है. जबकि अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आयी है. घटना के बाद चालक फरार होने में कामयाब रहा.
सभी जख्मी को पीछे से आ रही देव ट्रैवल्स व अन्य वाहनों पर लाद कर गंतव्य तक पहुंचाया गया. जानकारी अनुसार बी आर-09एच/9160 नंबर की बालाजी ट्रैवल्स तेज रफ़्तार में पटना से अररिया जा रही थी. इस क्रम में जैसे ही बालाजी कोच कोपाड़ी मोड़ समीप पंहुची. चालक ने एकाएक जोरदार ब्रेक लगाया जिससे कोच अनियंत्रित होकर करीब दस फीट गड्ढे में जाकर पलट गयी. अररिया जिले के गंजभाग निवासी बीरेंद्र यादव ने बताया कि वे अपनी पत्नी सीता देवी व साली मंजू देवी के साथ ईलाज करा कर पटना से लौट रहे थे. बताया कि इस यात्री बस में करीव तीन दर्जन यात्री सवार थे. बस के पलटने से पांच महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है. जबकि अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आयी है. घटना के बाद चालक फरार होने में कामयाब रहा.
सुपौल: यात्री बस पलटी, पांच महिला समेत कई लोग जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 03, 2016
Rating:

No comments: