मधेपुरा जिला के पुरैनी मुख्यालय के अम्बेदकर चौक के निकट एक पोखर के समीप भैंस चराने गये 12 वर्षीय बालक की मौत पोखर में डूबने से हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार अम्बेदकर चौक निवासी पप्पू यादव का पुत्र नीतीश कुमार जो 5 वीं कक्षा का छात्र था और वह भैंस चराने पास के खेत में गया था. भैंस को नहलाने के उद्येश्य से वो पास के ही पोखर में भैंस को नहलाते स्वयं भी नहा रहा था. इसी क्रम में बालक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी.
बच्चे को आसापास के खेत में काम कर रही महिलायें व अन्य लोगों नें जब नहीं देखा तो वो पोखर के समीप आ गये फिर खेजबीन की गयी तो बच्चा डूबा हुआ था. आनन-फानन में बच्चे को पुरैनी पीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टर विनीत भारती ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
पोखर में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2016
Rating:

No comments: