मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर पंचायत के रामपट्टी गाँव में हो रहे सडक निर्माण में मिट्टी गिराते समय टैक्टर से कुचल कर एक दस वर्षीय बालक अभिनंदन कुमार की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार रामपट्टी महादलित बस्ती से लालपुर गौरीपुर सड़क तक बन रहे सडक मे चल रहे मिटटी भराई के क्रम में वहां खेल रहा अभिनंदन ट्रैक्टर के पिछले चक्के की चपेट मे आ गया जिससे उसका सर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया. दुर्घटना में रामपट्टी निवासी नंन्दे लाल ऋषिदेव के दस साल के बच्चे की मौत वहीं हो गई.
थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने मामले को उग्र होता देख लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मघेपुरा भेज दिया. पोस्टमार्टम से लौटने पर छेदन छेदन ऋषिदेव ने कहा कि मुखिया जी द्वारा समाजिक स्तर पर पंचायत कर मामले को निपटाने का आश्वासन दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रामपट्टी महादलित बस्ती से लालपुर गौरीपुर सड़क तक बन रहे सडक मे चल रहे मिटटी भराई के क्रम में वहां खेल रहा अभिनंदन ट्रैक्टर के पिछले चक्के की चपेट मे आ गया जिससे उसका सर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया. दुर्घटना में रामपट्टी निवासी नंन्दे लाल ऋषिदेव के दस साल के बच्चे की मौत वहीं हो गई.
थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने मामले को उग्र होता देख लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मघेपुरा भेज दिया. पोस्टमार्टम से लौटने पर छेदन छेदन ऋषिदेव ने कहा कि मुखिया जी द्वारा समाजिक स्तर पर पंचायत कर मामले को निपटाने का आश्वासन दिया गया है.
सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 02, 2016
Rating:

No comments: