पथराई आँखें हुई ख़ुशी से नम: 8 साल बाद चली ट्रेन तो सहरसा-पूर्णियां के लोगों के टूटे सपने फिर से जुड़े

पथराई आँखों से पिछले 8 वर्षो से अमान परिवर्तन की राह देख रहे सहरसा, मधेपुरा, मुरलीगंज. बनमनखी और पूर्णियां के लोगों की आँखें नम हो गई जब आज पूर्णियां कोर्ट से बनमनखी और फिर सहरसा के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया.       
       मिली जानकारी के अनुसार आज जब मोतिहारी रेलवे स्टेशन से रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रिमोट दबाकर ट्रेन का उद्घाटन किया तो इस मौके पर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका आदि समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.

 तीन जोड़ी ट्रेनों का होगा परिचालन पूर्णिया-सहरसा के बीच: कल यानि शनिवार 11 जून से से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सहरसा और पूर्णिया के बीच होगा. 1 जून से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में 55564 सवारी गाड़ी जो सहरसा से रात में एक बजे खुलेगी और और पूर्णिया जंक्शन 4 बज कर 30 मिनट पर पहुंचेगी. दूसरी 55572 सहरसा से सुबह 6 बजे खुलेगी और 9:30 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. तीसरी गाड़ी 55584 सहरसा से 14:45 बजे खुल कर पूर्णिया जंक्शन 18 बज कर 15 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं 55563 सवारी गाड़ी पूर्णिया जंक्शन से सुबह 6 बजे खुल कर 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी. 55571 सवारी गाड़ी पूर्णिया जंकशन से 10:30 बजे खुल कर सहरसा 14.00 बजे पहुंचेगी तथा 55589 सवारी गाड़ी संध्या 19:15 बजे पूर्णिया जंक्शन से खुल कर 22:45 बजे सहरसा पहुंचेगी.
(नि.सं.)
पथराई आँखें हुई ख़ुशी से नम: 8 साल बाद चली ट्रेन तो सहरसा-पूर्णियां के लोगों के टूटे सपने फिर से जुड़े पथराई आँखें हुई ख़ुशी से नम: 8 साल बाद चली ट्रेन तो सहरसा-पूर्णियां के लोगों के टूटे सपने फिर से जुड़े Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 10, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.