मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के गल्ला व्यवसायी बबलू साह से झपट्टामारों ने उस समय झपट कर झोला छीन लिया जब वे मुरलीगंज स्टेट बैक से बिहारीगंज रोड में जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज स्टेट बैक से बिहारीगंज रोड जाने के क्रम मे मिडिल चौक से दक्षिण व्यापार मंडल के करीब अपाचे मोटरसायकिल पर सवार हलमेट से अपने चहरे को ढके एक अवयस्क ने झोले को झपटा मार कर छीन लिया. व्यवसायी ने बताया कि झोले में 2 लाख 50 हजार रूपये थे.
मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज स्टेट बैक से बिहारीगंज रोड जाने के क्रम मे मिडिल चौक से दक्षिण व्यापार मंडल के करीब अपाचे मोटरसायकिल पर सवार हलमेट से अपने चहरे को ढके एक अवयस्क ने झोले को झपटा मार कर छीन लिया. व्यवसायी ने बताया कि झोले में 2 लाख 50 हजार रूपये थे.
इस बाबत पर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही हैं उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि सच्चाई क्या है. उन्होंने कहा कि पास के एक सीसीटीवी से फुटेज लेकर भी सच का पता लगाया जा रहा है. बताया गया कि पीड़ित व्यवसायी बबलू साह पिता मरंगी साह मुरलीगंज के कतिॅक चौक पर गल्ला का कारोबार करते हैं.
मधेपुरा: व्यवसायी से ढ़ाई लाख छीने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2016
Rating:
No comments: