मधेपुरा जिला मुख्यालय के वेद व्यास महाविद्यालय, मधेपुरा में आज बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा, मधेपुरा की ओर से बैठक आयोजित की गई.
बैठक में सूचना दी गई कि आगामी 19 जून को समन्वय समिति का अष्ठम अधिवेशन हाजीपुर के कोनहारा घाट में होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव होना है. इस चुनाव में मधेपुरा, सुपौल एवं सहरसा से 20-20 मतदाता चुनाव में भाग लेंगे. इसमें सभी मतदाताओं को 18 जून को शाम 6 बजे सहरसा स्टेशन पर एकत्रित होने का आग्रह किया गया है जहाँ से ट्रेन से हाजीपुर के लिए रवाना होना है.
बैठक में अनिरूद्ध पंडित (अधिवक्ता)- जिला अध्यक्ष, मधेपुरा,रामोतार पंडित- जिला अध्यक्ष, सहरसा, जगदीश पंडित- प्रदेश उपाध्यक्ष, चंदेश्वरी पंडित-प्रखण्ड अध्यक्ष ग्वालपाड़ा, उपेन्द्र पंडित- प्रखण्ड अध्यक्ष मधेपुरा, फुलेश्वर पंडित- उपाध्यक्ष, मधेपुरा, रामप्रकाश पंडित- प्रखण्ड अध्यक्ष, सोनवर्षा, सीताराम पंडित- प्रदेश उपाध्यक्ष, अशोक पंडित- जिला सचिव, मधेपुरा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बैठक में सूचना दी गई कि आगामी 19 जून को समन्वय समिति का अष्ठम अधिवेशन हाजीपुर के कोनहारा घाट में होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव होना है. इस चुनाव में मधेपुरा, सुपौल एवं सहरसा से 20-20 मतदाता चुनाव में भाग लेंगे. इसमें सभी मतदाताओं को 18 जून को शाम 6 बजे सहरसा स्टेशन पर एकत्रित होने का आग्रह किया गया है जहाँ से ट्रेन से हाजीपुर के लिए रवाना होना है.
बैठक में अनिरूद्ध पंडित (अधिवक्ता)- जिला अध्यक्ष, मधेपुरा,रामोतार पंडित- जिला अध्यक्ष, सहरसा, जगदीश पंडित- प्रदेश उपाध्यक्ष, चंदेश्वरी पंडित-प्रखण्ड अध्यक्ष ग्वालपाड़ा, उपेन्द्र पंडित- प्रखण्ड अध्यक्ष मधेपुरा, फुलेश्वर पंडित- उपाध्यक्ष, मधेपुरा, रामप्रकाश पंडित- प्रखण्ड अध्यक्ष, सोनवर्षा, सीताराम पंडित- प्रदेश उपाध्यक्ष, अशोक पंडित- जिला सचिव, मधेपुरा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति का अधिवेशन कोनहारा घाट में 19 को: मधेपुरा में बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2016
Rating:


No comments: