फ़ूड पॉयजनिंग: जहरीली मिठाई खाने से ढाई दर्जन बच्चे-महिलाएं बीमार

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के रतनपुरा पंचायत के वार्ड नं. 3 में आज शाम जहरीली मिठाई खाने से ढाई दर्जन बच्चे एवं महिलाओं के अचानक बीमार पड़ने से गाँव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. बीमार लोगों को आनन-फानन में पीएचसी घैलाढ़ में भर्ती कराया गया.
    ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ही हलुआई विशो साह की मिठाई खाने के बाद सबों की हालत बिगड़ गई. बताया गया कि मिठाई बासी और दूषित थी.
     बताया गया कि बीमार में सत्यम कुमार, शिवम् कुमार, रितेश कुमार, सोनी देवी, ज्योतिष कुमार, दुर्गेश कुमार, रानी देवी, उजाला कुमारी, आरती देवी, अभिमन्यु कुमार, गौरव कुमार, गीता देवी, अमर कुमार, मधु कुमारी, गुड़िया कुमारी, गोलू कुमार, अंजली कुमारी सोनू कुमार, पिंकेश कुमार सहित दो दर्जन से अधिक बच्चे एवं महिलाऐं अधिक बीमार हैं जिसका इलाज चल रहा है.
     पीएचसी प्रभारी डॉ आनंद भगत ने बताया कि फ़ूड पॉयजनिंग की वजह से ऐसा हुआ है और फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है.
(नि.सं.)
फ़ूड पॉयजनिंग: जहरीली मिठाई खाने से ढाई दर्जन बच्चे-महिलाएं बीमार फ़ूड पॉयजनिंग: जहरीली मिठाई खाने से ढाई दर्जन बच्चे-महिलाएं बीमार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 12, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.