मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव रविवार को मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के गणेशपुर गोठ बस्ती पहुंचकर भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य स्व० दिनेश मेहता के 28 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार मुन्ना, जिसकी मौत बीते दिनों लू लगने से हुई थी, के घर जाकर उसके परिजनों से मिलकर मृत आत्मा श्रद्धांजलि देते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. सांसद ने मृतक की विधवा पत्नी रेखा देवी, पुत्र सौरभ और शिवम् को आर्थिक मदद के रूप में पार्टी कोष से 50 हजार रूपये दिए.
वहीं उदाकिषुनगंज प्रखंड के जौतेली पंचायत अन्तर्गत रामपुर डेहरू निवासी सह जद्यु पंचायत अध्यक्ष 45 वर्षीय लखन मेहता की सर्पदंष से हुई मौत के बाद सांसद पप्पू यादव उनके निवास स्थान पर भी पहुंचकर मृत आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह, पूर्व जिप सदस्य अखिलेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मो0 सहादत, युवाषक्ति अध्यक्ष राजेश रौशन, सांसद प्रतिनिधि कपिलदेव सिंह, रउफ सिद्दिकी समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.
वहीं उदाकिषुनगंज प्रखंड के जौतेली पंचायत अन्तर्गत रामपुर डेहरू निवासी सह जद्यु पंचायत अध्यक्ष 45 वर्षीय लखन मेहता की सर्पदंष से हुई मौत के बाद सांसद पप्पू यादव उनके निवास स्थान पर भी पहुंचकर मृत आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह, पूर्व जिप सदस्य अखिलेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मो0 सहादत, युवाषक्ति अध्यक्ष राजेश रौशन, सांसद प्रतिनिधि कपिलदेव सिंह, रउफ सिद्दिकी समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.
मृतकों के घर जाकर सांसद ने दी आर्थिक सहायता और सांत्वना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2016
Rating:


No comments: