

आज जिला प्रशासन और सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने एस.डी.आर.एफ़ (State Disaster

वैसे तो मधेपुरा सहित कोसी के इलाके में 6 केन्द्र स्थापित किया जा चुके हैं लेकिन चूंकि मधेपुरा कोसी की गोद में है, इसलिए मधेपुरा का खास महत्व भी है. मौके पर जिलाधिकारी मो.सोहैल, पुलिस कप्तान विकास कुमार, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे.
उधर जिलाधिकारी मो सोहैल और पुलिस कप्तान विकास कुमार ने संयुक्त रूप से एस.डी.आर.एफ. टीम के कर्मी को बताया कि जिले में आपदा केन्द्र पर हर सुविधा के अलावे सुरक्षा की भी पुख्ता इंतजाम रहेगा और चार होमगार्ड सहित पुलिस बल भी लगाये जाएंगें.
अब मधेपुरा में किसी भी आपदा से लड़ने को मौजूद रहेगी एसडीआरएफ की स्थायी टीम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 22, 2016
Rating:

No comments: