चौसा में चेचक ने लिया महामारी का रूप: सैंकड़ों हुए आक्रान्त

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में चेचक ने महामारी का रुप अख्तियार कर लिया है।लोग अब भी देवता का रुप मानकर इसका इलाज कराने के बजाय पूजा पाठ में लगे है।इस महामारी से जहाँ सैकड़ो लोग आक्रांत हैं वही सही समय पर इलाज ना हो पाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा दल पीड़ितो का इलाज कर रही है. बावजूद इसके चेचक का प्रकोप जारी है.
      बताया जाता है कि चौसा प्रखंड के कलासन, घोषई, लौआलगान, चिरौरी,  मोरसंडा, चौसा बस्ती, भवनपूरा आदि गाँव में चेचक ने महामारी का रुप अख्तियार कर लिया है. रसलपुर धुरिया पंचायत में आज से करीब 10 दिन पहले ब्रह्मदेव मेहतर के पुत्र सोनु कुमार उम्र 1 वर्ष तथा बिनोद ऋषिदेव की पुत्री राजनंदनि को उम्र 3 वर्ष को चेचक की बीमारी हुई और उसका सही से इलाज ना हो सका. झाड़-फूंक के चक्कर में दोनों बच्चे की जान चली गई. जबकि कामो कुमार 3 वर्ष, प्रतिज्ञा कुमारी 6 वर्ष, दिलखुश कुमार 4 वर्ष, अर्चना कुमारी 2 वर्ष, मंखुश कुमार 2 वर्ष, राजलि कुमारी 3 वर्ष, दिलो कुमार 2 वर्ष, पंकज कुमार 5 वर्ष, बिपिन कुमार 7 वर्ष, गुलसन कुमार 2 वर्ष, सोनाक्षी कुमारी 9 माह, रिंकू कुमारी 2 वर्ष, सोनू कुमार 3 वर्ष, खुशबु कुमारी 4 वर्ष समेत दर्जनों बच्चे गम्भीर रुप से आक्रांत हैं और जीवन मौत से जूझ रहें हैं.
     चिरौरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच और आठ के दर्जनों लोग चेचक का शिकार हो गये हैं. बताया जाता है कि सुनिधि कुमारी तीन वर्ष, विभा कुमारी 18वर्ष, जानकी कुमारी पांच वर्ष, आँचल कुमारी तीन वर्ष, सूनैना कुमारी 10 वर्ष, सुधा कुमारी 10 वर्ष, अनुष्का कुमारी चार वर्ष, सोनी देवी 23 वर्ष, कनुवारही घोषई की सफीना 12वर्ष, मेहरुण खातून 24 वर्ष, विनोद शर्मा 10 वर्ष, अमन कुमार आठ वर्ष, मु.हुसैन 10 वर्ष, बेगम खातून आठ वर्ष, मु.आरिफ दो वर्ष, मरजीना खातून पांच वर्ष, अभियाटोला के महेश कुमार 20 वर्ष, चौसा बस्ती की अनवरी खातून 20 वर्ष, मरजीना खातून 14 वर्ष गम्भीर रुप से आक्रांत हैं.
     इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि चेचक ने महामारी का रुप लिया है लेकिन नियंत्रण में है. प्रभावित टोला में चिकित्सा दल को भेजकर पीड़ित लोगों का इलाज कराया जा रहा है. उन्होने आमलोगों से आह्वान करते हुए कहा कि गर्मी में अपने शरीर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये.
चौसा में चेचक ने लिया महामारी का रूप: सैंकड़ों हुए आक्रान्त चौसा में चेचक ने लिया महामारी का रूप: सैंकड़ों हुए आक्रान्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 23, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.