मधेपुरा सदर थानाक्षेत्र के तुनियाही में जमींन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना अभी देर रात 8.30- 8.45 बजे रात की है. मृतक का नाम विजो यादव (32) है और बताया गया कि मृतक सिंहेश्वर के पटोरी रही टोला निवासी है. ग्रामीण 4 राउंड फायरिंग भी करने की बात कह रहे हैं. पुलिस पर मिली भगत का आरोप भी परिजन लगा रहे हैं.बताया गया कि मृतक आज अपने ननिहाल आया था और किसी मामले में विरोधियों को आज जमानत मिली थी, जिसके बाद हत्या की यह घटना घटी.
अभी-अभी: मधेपुरा के तुनियाही गाँव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2016
Rating:

No comments: