
उन्होंने ने बताया कि यह स्कूटर छह रंगों व् दो मॉडलों में मौजूद है. 111 सीसी वाले इस स्कूटर की बॉडी मेटल की है एवं टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एक्सटर्नल फ्यूल रिफिलिंग की सुविधा के साथ मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गयी है. इस खास अवसर पर वाणिज्य कर विभाग, मधेपुरा अंचल के उपायुक्त शशिभूषण कुमार एवं वाणिज्य कर पदाधिकारी श्री अभिनव कुमार झा के साथ यूनिक हीरो के प्रो. अशफाक आलम एवं प्रबंधक भी उपस्थित थे.
हीरो मोटोकोर्प ने सिंहेश्वर मेले में लॉन्च किया ‘हीरो डुएट’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 15, 2016
Rating:

No comments: