मधेपुरा में कल यानि रविवार 07 फरवरी का दिन बी. एन. मंडल स्टेडियम के लिए अपने-आप में एक यादगार और ऐतिहासिक हो सकता है और ये क्रिकेट प्रेमियों के लिए और भी महत्वपूर्ण साबित होगा.हाल में ही बने मधेपुरा क्रिकेट एकेडमी की ओर से ‘महिला सशक्तिकरण कप 2016’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कल दो राज्यों की टीम आमने सामने होगी और मधेपुरा के दर्शकों को इन टीमों के अनुभवी महिला खिलाड़ियों के दमखम को देख पाने का अवसर प्राप्त होगा.
कल के ‘महिला सशक्तिकरण कप 2016’ में बिहार और उत्तर प्रदेश की टीम आमने सामने होगी. बिहार के टीम का नेतृत्व नेहा कर रही हैं और यूपी की टीम की कप्तान सरिता होंगी.
यदि आप कल मधेपुरा में हैं तो सुबह नौ बजे से प्रारंभ होने वाले इस यादगार मैच के गवाह बन सकते हैं. जाहिर है, मधेपुरा अब क्रिकेट में नया इतिहास फिर से गढ़ने को तैयार है.
मधेपुरा में कल अंतर्राज्यीय महिला क्रिकेट मैच: यूपी बनाम बिहार टीम की भिड़ंत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2016
Rating:


No comments: