मधेपुरा जिले में रह जायेगी सिर्फ 10 शराब की दुकानें

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी की घोषणा के बाद ने उत्पाद नीति 2015 के तहत मधेपुरा जिले में अब केवल 10 विदेशी शराब की दुकानें ही रह जायेगी. और उसका भी संचालन सरकारी स्तर पर बिहार स्टेट बिवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से ही किया जाएगा. यही नहीं नई उत्पाद नीति को प्रभावी बनाने के लिए मधेपुरा जिले में कुल 13 थानों पर चेक पोस्ट और इसके अलावे 23 जगहों पर बैरियर भी स्थापित किये जायेंगे और 34 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.
    मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल के द्वारा आज समाहरणालय के सभागार में आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि अभी विभागीय निर्देश के अनुसार प्रतिदिन छापेमारी का कार्य किया जा रहा है.
    जाहिर है जिले में सिर्फ दस सरकारी विदेशी शराब की दुकानें बची रह जाने की खबर शराबियों की नींद खराब करने वाली है, पर अपनी आदत से लाचार अब उन्हें नए जुगाड़ पर मंथन करन ही होगा.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)

मधेपुरा जिले में रह जायेगी सिर्फ 10 शराब की दुकानें मधेपुरा जिले में रह जायेगी सिर्फ 10 शराब की दुकानें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.