'सांसद निधि से हर प्रखंड में किया जाएगा विकास कार्य': रंजीता रंजन

सुपौल की सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि उनके लोक सभा क्षेत्र के हर गाँव टोले मे दिसम्बर 2016 से पहले बिजली सड़क, शौचालय एवं चापाकल आपूर्ति सुनिश्चित की जाऐगी. सांसद मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरलाही के प्रांगण में जनता दर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी.
               सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि प्रखंड के हरेक गाँव में सांसद निधि से विकास का काम किया जाएगा. ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि विद्यालय तक जानेवाली सड़क ठीक नही है, बच्चों को स्कूल जाने मे काफी परेशानी होती है. उन्होंने सांसद से 800 फीट पक्की सड़क बनवाने के लिए आवेदन दिया. सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सांसद निधि से जल्द से जल्द इसे स्वीकृत कर बनाया जाऐगा. वही वार्ड नं0.3 महादलित टोला में कुछ माह पूर्व ट्रान्सफार्मर जल गया था, जिसको सांसद ने तुरंत नया ट्रान्सफार्मर लगाने की बात कही.
    पंचायत के सरपंच बिन्देश्वरी यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और मौके पर युथ कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष सुपौल विनोद यादव, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, सांसद प्रतिनिधि रमेश रमण ,बबलू यादव, पूर्व मुखिया इन्द्र ना0 यादव, पैक्स अध्यक्ष रतन प्र0 सिंह, अनोज यादव, रतन यादव, राजीव कुमार, किशोर यादव, लालेश्वर सिंह, जयकुमार यादव, राहुल सिंह, शंभु सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
(रिपोर्ट: चक्रवर्ती सिंह)
'सांसद निधि से हर प्रखंड में किया जाएगा विकास कार्य': रंजीता रंजन 'सांसद निधि से हर प्रखंड में किया जाएगा विकास कार्य': रंजीता रंजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.