

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम सहरसा की तरफ से आ रही एक ट्रक (BR 31 GA 0175) बी० पी० मंडल गोलंबर पर आकर अपना संतुलन खो दी और बगल में बजरंगबली के मंदिर के कोने पर खड़ी एक ऑटो (BR 43 C 2622) पर जा पलटी. ऑटो में उस समय कोई सवारी नहीं थी और सिर्फ ड्राइवर था. ड्राइवर भी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. इस आजीबोगरीब दुर्घटना को देखने लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई.
लोगों का कहना था कि यदि ऑटो में लोग सवार होते तो बड़ा हादसा हो सकता था.
अभी-अभी: मधेपुरा बीपी मंडल चौक पर ऑटो पर ट्रक पलटी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 24, 2015
Rating:

No comments: