सिंहेश्वर से तीसरी बार जीतने वाले रमेश ऋषिदेव को मंत्री बनाने की मांग

मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर सुरक्षित क्षेत्र से लगातार तीसरी बार और इसबार मधेपुरा जिला मे सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत कर विधायक बने प्रो. रमेश ऋषिदेव को जदयू के कार्यकर्ताओ ने मंत्री बनाने की मांग की है.
     जदयू के जिला जदयू महासचिव दीपक यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुये कहा कि प्रो. रमेश ऋषिदेव कोशी मे जदयू के सच्चे सिपाही के तरह हर झंझावात से लडते हुऐ पार्टी को मजबुत बनाने का हर संभव प्रयास करते रहने का काम किया है. इनके कुशल संचालन और मित्रवत व्यवहार के कारण कार्यकर्ताओ का विश्वास जीतने मे ये सफल रहे हैं. ये आपके द्वारा शुरु किये गये विकास कार्यो को सफलतापूर्वक गाँव-गाँव तक पहुचाने मे सफल रहे हैं.
        जदयू के सियाराम यादव ने कहा कि दलित और पिछड़ों के मान-सम्मान के लिये रमेश ऋषिदेव हमेश संघर्ष करते रहे हैं. इनके मंत्री बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. प्रो. रमेश ऋषिदेव को मंत्री बनाने के लिये प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेन्द्र मंडल, अर्जुन मंडल, मनोज यादव, लखन लाल मंडल, शंम्भू मंडल, सुबोध ठाकुर, बबलू ऋषिदेव, राजेन्द्र यादव, शिबू मंडल, पाचो ऋषिदेव, मो मोसिम आलम समेत अन्य दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री से अपील की.
सिंहेश्वर से तीसरी बार जीतने वाले रमेश ऋषिदेव को मंत्री बनाने की मांग सिंहेश्वर से तीसरी बार जीतने वाले रमेश ऋषिदेव को मंत्री बनाने की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 15, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.