आचार संहिता उल्लंघन के मामले में न्यायालय में पेश हुए पप्पू यादव

आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में आज मधेपुरा के न्यायालय में सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव की पेशी हुई.
     हैलीकॉप्टर से आए मधेपुरा सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव आज मधेपुरा के श्री रामचंद्र प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में उसी मामले में उपस्थित हुए जिसमें उन्होंने हाल में ही जमानत ली थी और न्यायालय ने श्री यादव को सदेह उपस्थित रहने का आदेश दिया था.
     इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने लालू यादव, नीतीश कुमार, सुशील मोदी आदि पर निशाना साधते कहा कि इन लोगों ने बिहार में 25 साल से गाली-गलौज के अलावे गरीबों के लिए कौन सा काम किया है. उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर देश को बांटने की साजिश हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे. इस बार चुनाव में आम लोग तथा नौजवान इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.
(नि.सं.)
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में न्यायालय में पेश हुए पप्पू यादव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में न्यायालय में पेश हुए पप्पू यादव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.