परीक्षाएं तो आती-जाती रहती है, पर मधेपुरा में मुन्नाभाई लोग स्थायी रूप से मिल जाते हैं. चाहे जिले में मैट्रिक की परीक्षा हो या पीजी की, ये सर्वत्र पाए जाते हैं, बशर्ते की परीक्षा हॉल में जांच सघन हो.
जिला मुख्यालय के पार्वती सायंस कॉलेज में चल रही पीजी की परीक्षा में आज एक की जगह दूसरा छात्र परीक्षा दे रहा था, पर किस्मत ख़राब. जांच में एमएलटी कॉलेज के छात्र गणेश कुमार की जगह जब एक मुन्नाभाई परीक्षा देता धराया तो फिर तहकीकात से पता चला कि मुन्नाभाई सुपौल जिले के बलवा थाना के अर्राहा का रहने वाला लक्ष्मण कुमार है और अपने मित्र की कमजोर फिजिक्स को मजबूत करने यानि उसे अच्छे मार्क्स दिलाने के लिए उसकी जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था.
गणेश की मदद करने में लक्ष्मण को जेल भेज दिया गया.
जिला मुख्यालय के पार्वती सायंस कॉलेज में चल रही पीजी की परीक्षा में आज एक की जगह दूसरा छात्र परीक्षा दे रहा था, पर किस्मत ख़राब. जांच में एमएलटी कॉलेज के छात्र गणेश कुमार की जगह जब एक मुन्नाभाई परीक्षा देता धराया तो फिर तहकीकात से पता चला कि मुन्नाभाई सुपौल जिले के बलवा थाना के अर्राहा का रहने वाला लक्ष्मण कुमार है और अपने मित्र की कमजोर फिजिक्स को मजबूत करने यानि उसे अच्छे मार्क्स दिलाने के लिए उसकी जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था.
गणेश की मदद करने में लक्ष्मण को जेल भेज दिया गया.
गणेश की जगह लक्ष्मण: पीजी परीक्षा में 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2015
Rating:
No comments: