05 नवम्बर को बिहार विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण में मधेपुरा में होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस समेत पूरी प्रशासन सख्त नजर आ रही है. जिले में जहाँ वाहन चेकिंग से लेकर हर तरह की आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है वहीँ जिन आपराधिक छवि के लोगों से चुनाव की निष्पक्षता या शान्ति व्यवस्था पर प्रभाव पड़ने की आशंका है उनके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत भी कार्यवाही की अनुशंसा की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले से जिन तीन के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था उनके खिलाफ सरकार ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इनमें गम्हरिया के राजेश टाइगर, मुरलीगंज के अनिल यादव तथा अजय यादव शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जिले से जिन तीन के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था उनके खिलाफ सरकार ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इनमें गम्हरिया के राजेश टाइगर, मुरलीगंज के अनिल यादव तथा अजय यादव शामिल हैं.
(नि.सं.)
राजेश टाइगर समेत तीन पर लगा सीसीए: स्वच्छ चुनाव की तैयारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 16, 2015
Rating:

No comments: