पार्वती सायंस कॉलेज में तोड़फोड़: एडमिशन को लेकर प्राचार्य पर गुस्सा

मधेपुरा जिला मुख्यालय के पार्वती सायंस कॉलेज मेंआज छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ किया और काफी देर तक पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही. छात्रों ने प्राचार्य कक्ष और कम्प्यूटर कक्ष को तहस-नहस करते हुए प्राचार्य का नेम-प्लेट भी उखाड़ कर फेंक दिया. फिर वे सड़क जाम कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. सड़क पर टायर आदि जलाकर जाम करने से कुछ देर तक माहौल पूरी तरह अराजक हो गया.
    छात्रों का सामान्य आरोप था कि बी.ए. पार्ट वन में उनका एडमिशन इस कॉलेज में अप्लाई करने के बाद भी नहीं लिया जा रहा है. कॉलेज के प्राचार्य राजीव सिन्हा एडमिशन के नाम पर तरह-तरह की बातें करते हैं और कहते हैं कि यहाँ सीट नहीं है. दूसरी तरफ कुछ महिलाओं ने मधेपुरा टाइम्स के कैमरे पर प्राचार्य के बारे में कहा कि वे कभी कहते हैं कि इस जाति का एडमिशन नहीं होगा तो कभी उस जाति का. बाद में किसी तरह छात्रों को समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया गया. छात्रों तथा अभिभावकों का आरोप था कि प्राचार्य के कारण छात्रों का भविष्य ख़राब हो सकता है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर हुई थी विवादित: हाल में ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर जिसे प्राचार्य राजीव सिन्हा की बताई गई थी, जिसमें प्राचार्य टेबुल पर पैर पसारकर पान चबा रहे थे, पर भी छात्रों और शिक्षकों का आक्रोश भड़का था और कुछ अनहोनी की आशंका बहुत से लोगों को पहले से ही थे. गनीमत थी कि आज प्राचार्य मौके पर उपस्थित नहीं थे. पर इस घटना को जानकर सोशल मीडिया पर भी जहाँ कई यूजर्स ने ऐसी घटना की आशंका पहले से होने की बात कही वहीँ एक पाठक ने लिखा, ‘हा हा हा...सिन्हा ये तो होना ही था.’
हंगामे का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
पार्वती सायंस कॉलेज में तोड़फोड़: एडमिशन को लेकर प्राचार्य पर गुस्सा पार्वती सायंस कॉलेज में तोड़फोड़: एडमिशन को लेकर प्राचार्य पर गुस्सा  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.