मधेपुरा जिला मुख्यालय में बस स्टैंड के पास एक शराब की दुकान में अज्ञात
चोरों ने बीती रात चोरी कर दुकान से तेईस हजार रूपये नकद ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार घटना का
पता विदेशी शराब की दुकान संख्यां 6 के कर्मचारी को तब चला जब वह सुबह ‘मधुशाला’ खोलने आया. दुकान का शटर बगल से
तोड़ कर उखाड़ दिया गया था. कर्मचारी सिंटू कुमार ने बताया कि बीती रात के दस बजे वह
कैश मिलाकर चला गया और आज सुबह उसे पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है. उसने
बताया कि दुकान से कैश गायब हैं और शराब चोरी हुई है या नहीं इसका पता स्टॉक मिलान
करने के बाद ही चल सकेगा.
पुलिस को इस चोरी की सूचना दे दी
गई है. (नि.सं.)
‘मधुशाला’ में चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 21, 2015
Rating:

No comments: