बीती रात श्रीनगर पुलिस ने परमानन्दपुर बाजार के दो पान
दुकान में छापा मार कर 378 ग्राम गांजा के साथ दुकान चला रहे दो गांजामैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी
के अनुसार श्रीनगर थाना अध्यक्ष उमेश पासवान को गुप्त सूचना मिली कि परमानन्दपुर बाजार स्थित पान के दुकान पर अवैध रूप
से गांजा की खरीद बिक्री होती है. श्रीनगर पुलिस ने अपने दलबल के साथ रिंकू पान भंडार एवं मुन्ना
पान भंडार
में छापामारी की छापेमारी के दौरान दुकान चला रहे रिंकू पान भंडार में पिंटू कुमार सिंह को 258 ग्राम एवं मुन्ना पान भंडार में नीतीश कुमार को 120 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू कुमार सिंह परमानन्दपुर का निवासी हैं. वहीँ नीतीश कुमार
सुपौल जिले के जदिया थाना स्थित चक्रदाहा गांव का निवासी है और अपने नाना के यहां रह कर पान का दुकान चलाता था. मामले में
थाना कांड संख्या 50/15 दर्ज कर लिया गया है.
मधेपुरा में दो ‘गांजामैन’ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2015
Rating:

No comments: