मिली जानकारी के अनुसार जजहट सबैला पंचायत
में बन रहे
नव निर्मित विश्वविद्यालय कैम्पस में
दीवार से लगी पटुआ के खेत में एक
अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली. देखने से लाश लगभग एक
सप्ताह पहले का फेकी हुई लग रही थी. लाश किसी युवक की लग रही
थी जिसने संभवत: प्रिंटेड टी-शर्ट पहन रखी होगी. लाश के उपर कीड़े बिलबिला रहे थे
और लाश से फैले दुर्गंध
के कारण ग्रामीणों को लाश
की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घटनास्थल पर अनि
राजेश्वर प्रसाद सिंह ने
पहुचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही. बाद में घटनास्थल पर एसआई शंभू कुमार अनि
अनिल कुमार सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचे.
लाश की स्थिति इतनी खराब हो चुकी
थी कि जहाँ इसकी पहचान मुश्किल थी वहीँ इसके पोस्टमार्टम के बाद भी बहुत कुछ पता
चल सके इसमें संदेह ही लगता है. पुलिस के लिए इसकी पहचान और मौत की वजह का पता
लगाना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा.
नवनिर्मित यूनिवर्सिटी कैम्पस के पास मिली कई दिनों से फेंकी लाश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 15, 2015
Rating:

No comments: