
इस अवसर पर जिले भर के विभिन्न विभागों यथा-आरटीपीएस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, इन्दिरा आवास योजना, बिजली
ऑफिस, रजिस्ट्री कार्यालय एवं अन्य विभाग
के सभी कार्यपालक सहायक सरकार के प्रधान सचिव, बिहार
प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी द्वारा निर्गत पत्र संख्या-541, दिनांक-09.06.15 के पत्र को जला कर विरोध किया. तत्पश्चात् मुख्यमंत्री, बिहार का पुतला फूंका गया.
सभी कार्यपालक सहायकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि हम सभी दिनांक-08.06.15
से प्रदेश संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. संघ के प्रतिनिधि से वार्ता
किये बगैर सरकार द्वारा हटाने का तुगलगी फरमान जारी किया गया. जिसका हम सभी कार्यपालक
सहायक कड़ा विरोध करते हैं. अगर सरकार हमारी
सात सूत्री मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो दिनांक-11.06.15 को मुंह में काली
पट्टी बांध कर महारैली निकाली जायेगी तथा जिलाधिकारी, मधेपुरा को मुख्यमंत्री
के नाम मांग पत्र सौपा जायेगा. अगर इससे भी सरकार हमारी मांग पर कोई विचार नहीं करती
है तो हम सभी कार्यपालक सहायक इससे भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इसकी सारी
जिम्मेवारी बिहार सरकार और प्रशासन की होगी.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से गोपगुट के सम्मानित अध्यक्ष रामचन्द्र प्र०
यादव, जिलाध्यक्ष मो0 मंजूम, जिला सचिव विनोद कुमार विमल, बेएसा
के कोशी प्रभारी आशीष कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार, कोषाध्यक्ष अमरदीप कुमार, मीडिया
प्रभारी प्रियंक राज, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, अनमोल कुमार, दीपक कुमार, बन्दे मोहन, कुमार भूषण भारती, प्रमुदित्य प्रज्ञ, रौशन, अमित आनंद, प्रखंड प्रभारी सुभाष कुमार, त्रिलोक, संतोष, चंदन, प्रवेज, अभय आनंद, मनोहर, अंजली प्रिया, तन्नू, नीतू, प्रियंका, सोनम, राहुल, मनीष, राजू, ललन, कैलाश, लल्लू, मुन्ना, ज्योतिष के आलावा सैकड़ों कार्यपालक सहायक उपस्थित थे. (नि.सं.)
कार्यपालक सहायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2015
Rating:

No comments: