बसों और चारपहिया वाहनों की तेज रफ्तार से जिले में दुर्घटनाओं के चले दौर
में कोई कमी होती नहीं देख रही है.
आज मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर
थानाक्षेत्र के बुढावे से गुजर रही यदुवंशी बस
से कुचल कर एक ग्रामीण बुरी तरह घायल
हो गया, जिसका इलाज एक प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर-
पिपरा पथ पर बुढावे के पास वार्ड नंबर 14 में यदुवंशी बस बद्री
शर्मा को कुचलते हुए भाग गई. गाडी के भाग जाने के बाद आक्रोशित
लोगों ने बुढावे में
सडक जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा. थाना से पहुंचे एसआई
शंभू कुमार ने लोगों को समझाया तथा बस स्टैंड के करानी के
द्वारा इलाज कराने का निर्णय लेने पर ग्रामीणों ने जाम
को समाप्त किया.
यदुवंशी बस ने कुचल कर बुरी तरह घायल किया: जमकर बवाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 11, 2015
Rating:
No comments: